कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के धर्म और सांस्कृतिक क्षेत्र बरानगर के आलम बाजार स्थित आम तलाव के श्री श्री सत्यनारायण मंदिर अब भव्य और नए स्वरूप में दिखाई पड़ने वाला है। मंदिर निर्माण के लिए नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए गुरुवार को अनुष्ठानिक तौर पर भूमि और वास्तु पूजन का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर बरानगर की विधायिका सायंतिका बनर्जी, 7 नंबर वार्ड की पार्षद नीलू गुप्ता, 5 नंबर वार्ड के पार्षद आरिफ हुसैन, पार्षद अनिंद चौधरी, बरानगर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन जयंत राय, पार्षद अमर पाल, चेयरमैन इन काउंसिल अंजन पाल, स्वामी विद्यानंद महाराज समेत कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बंगाली अस्मिता के मुद्दे पर विधायिका सायंतिका बनर्जी ने कहा कि धर्म और भाषा को लेकर मोदी सरकार अत्याचार कर रही है जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी धर्म और भाषा भाषियों की एकता पर जोर दे रही हैं। विधायिका ने होने वाले नए मंदिर की तस्वीर का अवलोकन किया।
सायंतिका बनर्जी ने भूमि पूजन स्थल पर नारियल फोड़ा और पूजा अर्चना की। भूमि व वास्तु पूजन के मुख्य आयोजक और नए स्वरूप में निर्माण होने वाले मंदिर के प्रधान ट्रस्टी अजय गुप्ता ने बताया कि हिंदी भाषी बहुल इलाका आलम बाजार का शताब्दी प्राचीन श्री श्री सत्यनारायण मंदिर की हालत वर्षों से जर्जर थी। मंदिर के भीतर प्रवेश करने वाले भक्तों के लिए खतरा बना हुआ था। एक जर्जर मंदिर में भगवान विराजेंगे, यह भक्तों को उचित नहीं लग रहा था। समाज के लोगों की सलाह लेकर भव्य मंदिर बनाने का फैसला लिया गया। मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसलिए उन्होंने मंदिर को ढहाकर नए स्वरूप में मंदिर का निर्माण करने का संकल्प लिया। वार्ड नंबर 5 के अधीन पुराने मंदिर की जगह पर ही भव्य और नए स्वरूप में मंदिर का निर्माण होगा। नए मंदिर की संरचना, दीवारों, छत, मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों को बदला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया।