कोलकाता: दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ (आद्यापीठ) में रविवार को ऑल बंगाल योगासन टैलेंट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया।
शिवशक्ति योग सेवा मिशन की ओर से और बंगाल योगा जज असेंबली के सहयोग से आयोजित इस योगासन चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल के 23 जिलों से आए लगभग 500 बच्चों और बड़ों ने हिस्सा लिया और सम्मान के हकदार बने। लगभग 45 जजों ने दर्जनों भागीदारों को पुरस्कार का हक दिया।
शिवशक्ति योग सेवा मिशन के संस्थापक आचार्य संत शिवानंद योगी ने बताया कि योग के प्रति लोगों में काफी बदलाव आया है। लोग जानते हैं कि योग भगाए रोग। योग से कई रोगों से छुटकारा मिलता है। ये उनका दूसरा योग चैंपियनशिप था। योग के प्रति लोगों में जागरुकता लाने का उनका प्रयास जारी रहेगा।