पटना : बिहार सरकार ने फजीहत के बाद शुक्रवार को उत्तरकाशी के टनल में 17 दिनों तक फंसे रहने वाले बिहार मूल के मजदूरों की वापसी पर स्वागत के लिए अपने श्रम मंत्री को पटना एयरपोर्ट पर भेजा।
पटना हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम मौजूद रहे। सभी श्रमिकों का फूल-माला से जोरदार स्वागत किया गया। उत्तराखंड में टनल से रेस्क्यू किए गए बिहार के पांच मजदूरों को पटना लाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी मजदूरों को बिहार सरकार अपने स्तर पर पटना लाई और यहां से विशेष वाहनों से उन्हें अलग अलग जिलों में भेजा गया।
मजदूरों ने बताया कि वे कैसे 17 दिनों तक सुरंग में अपना जीवन बिताये। उन्होंने कहा कि पहले 24 घंटे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में सभी को अलग अलग प्रकार की सुविधाएं मिलने लगी तो उन्हें उम्मीद जग गई कि जल्द ही वे सुरंग से बाहर आ जाएंगे। मजदूरों ने कहा कि इस दौरान उन्हें खाना, कपड़ा और अन्य प्रकार की चीजें आती रही जिससे सुरंग की विषम परिस्थति में 17 दिन बिताना आसान हुआ।