जम्मू : कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण एक दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई है। 7,900 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे श्री अमरनाथ मंदिर की गुफा में प्राकृतिक रूप से विराजमान भगवान भोले शंकर के दर्शनों के लिए दो आधार शिविरों के लिए जम्मू से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रा कश्मीर के पहलगाम और बालटाल के दो आधार शिविरों से भी फिर से शुरू हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में 7,908 तीर्थयात्रियों का 16वां जत्था जिसमें 5,957 पुरुष, 1,613 महिलाएं, 26 बच्चे और 310 साधु-साध्वियां शामिल हैं 261 वाहनों में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से सुबह 3ः30 बजे से 4ः25 बजे के बीच दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
उन्होंने बताया कि पहला तीर्थयात्री काफिला 92 वाहनों में 2,879 तीर्थयात्रियों को लेकर गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ जिसके बाद 169 वाहनों में 5,029 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है।
इसके साथ ही 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 1,09,461 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों के बीच उत्साही तीर्थयात्री धार्मिक उत्साह के साथ जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हुए जो देवत्व की नगरी में तब्दील हो गया। मौके पर पंजीकरण के लिए काउंटरों पर भारी भीड़ है और देश के विभिन्न हिस्सों से 4,000 से अधिक नए श्रद्धालु पंजीकरण कराने के लिए जम्मू पहुंचे हैं। उन्हें विभिन्न आवास केंद्रों में ठहराया गया है।
3 जुलाई को घाटी से यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.50 लाख तीर्थयात्री इस पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। पिछले साल 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। 38 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।
अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को जम्मू के साथ-साथ पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से भी अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी।