नयी दिल्ली : प्रेमिका की किसी भी तरह की इच्छाएं पूरी करने और उसको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एक युवक वाहन चोर बन गया। रेकी कर इलाक़े से नयी बाइक चोरी करता और फिर प्रेमिका को उस पर घुमाकर मौजमस्ती करता। बाद में बाइक को बेचकर उक्त रुपये से प्रेमिका को गिफ्ट देने और खाना खिलाने आदि में खर्च कर दिया करता था।
बाहरी उत्तरी जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शातिर आशिक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सचिन के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से चार बाइकें जब्त की गयी हैं। आरोपित ने चोरी की बाइक अभी तक किस-किस को और कहाँ बेची हैं, पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी बिजेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर सचिन को धर दबोचा जो अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था। उसके बाद बाइक को सस्ते दाम में बेच देता था।
जिले में चोरी की वारदातों को रोकने की मुहिम के तहत स्पेशल स्टाफ को विशेष काम दिया गया था। जिनको सचिन के बारे में सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर आशीष दुबे और सचिन मान की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपित को पकड़ने का जिम्मा दिया गया था। पुलिस टीम ने समयपुर बादली इलाके में घेराबंदी करके सचिन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर आरोपित की निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइकें बरामद हुईं। पूछताछ पर आरोपित सचिन ने बतलाया कि वह अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए बाइक चुराता था और उसकी कई प्रेमिका है। उसके बाद वह उन बाइक को बेच देता और फिर से नई बाइक चोरी कर लेता। इस तरह उसने चार बाइकें चोरी की थीं।