भीषण गर्मी के बीच हरिदेवपुर में रात भर नहीं थी बिजली, सड़कों पर उतर कर लोगों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता : भीषण गर्मी से बेहाल दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में सोमवार रात से ही बिजली गुल होने से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है। सुबह के समय हरिदेवपुर पोस्ट ऑफिस के पास बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और कोलकाता में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन (सीईएससी) के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थानीय निवासी टिंकू मंडल ने बताया कि सोमवार रात 11:30 बजे के करीब बिजली चली गई। उसके बाद से लगातार सीईएससी को फोन किया गया। कई लोगों ने जानकारी दी लेकिन सीईएससी के लोग आए ही नहीं। रात भर गर्मी से हाल बेहाल रहा।

एक महिला ने बताया कि वह बीमार है और रात को गर्मी की वजह से घर में रहना संभव नहीं हो पाया तो बाहर निकल कर घर के पास एक मंदिर में सोई हुई थी।

इधर लोगों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। पुलिस की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद सीईएससी ने इलाके में दो जनरेटर भेजा है लेकिन वह इलाके में बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं है।

कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि शार्ट सर्किट की वजह से इलाके का एक ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसे ठीक करने की कोशिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *