कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं, जहां वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य स्तरीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
पार्टी के राज्य अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया कि “अमित शाह शनिवार रात को बंगाल पहुंचेंगे। रविवार को वह सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय भूमि बंदरगाह, पेट्रापोल के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सहकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होने हुगली के अरामबाग जायेंगे।”
इसके बाद शाह सॉल्टलेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दौरान अमित शाह राज्य नेतृत्व के साथ बंद कमरे में संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे। यह गृह मंत्री का लोकसभा चुनावों के बाद पहला बंगाल दौरा होगा। हाल ही में आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश में आक्रोश फैलाया है, ऐसे में शाह का दौरा और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।