खड़गपुर/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें एक ट्रेन मालदा टाउन से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच और दूसरी ट्रेन दरभंगा – अयोध्या धाम जं. – आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी।
शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अमृत भारत ट्रेन के शुभारंभ पर अंदुल स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान संवाद माध्यम से जुड़े संवाददाताओं को अंदुल से खड़गपुर तक अमृत भारत ट्रेन की यात्रा करवाई गई। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी के साथ ही द.पू.रे. के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नए रंग व नए रूप में बनाया गया है। बाहरी के साथ-साथ आंतरिक रूप से भी ट्रेन में ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो आंखों को अच्छे लगते हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टेशनों पर लोकोमोटिव को बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। ट्रेन के आगे और पीछे छोट (पुश-पुल कॉन्फ़िगरेशन) पर दो WAP-5 लोकोमोटिव का उपयोग किया गया है, जिससे यात्रा का समय कम हो जाता है। अमृत भारत एक्सप्रेस में 02 द्वितीय श्रेणी सामान रेक, 08 जनरल सीटिंग कोच (जीएस) और 12 स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं।
एक नजर में अमृत भारत ट्रेन की खास बातें
■ कुल कोच : 22 ■ गति : 130 कि.मी./घंटा ■ यात्री क्षमता : 1834
■ उन्नत कोच इंटीरियर
■ उपयुक्त होल्डर के साथ मोबाइल चार्जर
■ फोल्ड होने वाले बोतल होल्डर
■ सोदर्य की दृष्टि से मनभावन और एगॉनोमिक रूप से डिजाइन की गई सीट और बर्थ
■ रेडियम रोशनी फ़्लोटिंग पट्टी
■ सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी निगरानी
■ स्टैंडअलोन यात्री घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना प्रणाली गार्ड द्वारा संचालित पीए प्रणाली
■ सुखद रंग सम्मिश्रण के साथ सौंदर्यपूर्ण रूप से डिज़ाइन किया गया शौचालय।
■ स्लीपर क्लास में दिव्यांग लोगों के लिए शौचालय
फोटो व वीडियो : अदिति साहा