◆ पटना शाखा के एक मामले में एक संदिग्ध से रिश्वत लेने के आरोप में एनआईए शाखा के डीएसपी और उनके 2 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया
नयी दिल्ली : सीबीआई ने एनआईए के साथ मिलकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक जांच अधिकारी द्वारा भ्रष्ट गतिविधियों की शिकायत को लेकर उसे गिरफ्तार किया।
सीबीआई को एक इनपुट मिला था कि रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए की जांच के दौरान एनआईए पटना शाखा 10 पर भ्रष्ट गतिविधियों का आरोप लगाया था।
इनपुट के सत्यापन के बाद, और एनआईए के साथ समन्वय में तुरंत कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने जाल बिछाया।
इसके तहत सीबीआई ने शुक्रवार को आरोपी जांच अधिकारी, डिप्टी एसपी अजय प्रताप सिंह और उसके दो एजेंटों को शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की अवैध रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।