कोलकाता : बीरभूम में तृणमूल नेता भादू शेख की गत सोमवार रात को बम मारकर हत्या के बाद गांव में कम से कम आठ लोगों को जिंदा जलाने की बर्बर नरसंहार की घटना का नेतृत्व करने वाले तृणमूल नेता अनारूल हुसैन ने दावा किया है कि वे निर्दोष हैं। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया के कैमरों को देखकर हुसैन ने कहा कि उसने दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) के कहने पर समर्पण किया है जबकि वह पूरी तरह से निर्दोष है।
गुरुवार को बीरभूम जिले के बगटुई गांव जहां लोगों को जिंदा जला दिया गया था वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची थी। उन्हें लोगों ने बताया था कि रामपुरहाट के ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष अनारूल हुसैन ने ही आगजनी करने वाली भीड़ का नेतृत्व किया था और मौके पर पहुंच रही पुलिस को भी रोका था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। ममता बनर्जी के निर्देश के दो घंटे के बाद पुलिस ने उसके घर को घेर लिया था लेकिन वह वहां नहीं मिला और बाद में तारापीठ मंदिर के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उसे रामपुरहाट कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
कोर्ट परिसर में मीडिया को देखकर चिल्लाते हुए हुसैन ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। क्योंकि दीदी ने कहा कि इसलिए मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है। मुझे कानून और व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।