उत्तर 24 परगना : हाल ही में भाटपाड़ा में हुए तृणमूल नेता अशोक साव के हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित को मंगलवार रात बेलघरिया जूट मिल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम सनवर अली उर्फ जासूस है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक हत्याकांड के अन्य आरोपितों से पूछताछ के दौरान जासूस का नाम सामने आया था। इसके बाद से जगद्दल थाने की पुलिस सनवर की तलाश में जुट गयी थी। हालांकि, हत्या के बाद से जासूस अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहा था। मंगलवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जासूस बेलघरिया जूट मिल इलाके में है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर जासूस को गिरफ्तार कर लिया। जासूस के गिरफ्तार होने के बाद इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या छह हो गई है।
उल्लेखनीय है कि भाटपाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 के पूर्व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अशोक की 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के दिन हत्या कर दी गई थी। वह एक चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी सात से आठ की बदमाशों ने हमला बोल दिया। दावा है कि कुछ राउंड फायरिंग के बाद बम भी फेंका गया था। आरोप है कि मुख्य आरोपित सुजल साव ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए दल बल के साथ अशोक पर हमला किया था।