कोलकाता : असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें यहां कोलकाता स्थित अपने दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसकी पुष्टि करते हुए लिखा है, “असम सरकार के पूर्व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व शिक्षा मंत्री और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा का तृणमूल कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। वह आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए हैं।”
अभिषेक बनर्जी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रिपुन बोरा को पार्टी में शामिल कराने की तस्वीरें साझा की और लिखा, “असम के पूर्व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, पूर्व शिक्षा मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई।”
असम कांग्रेस की पूर्व नेत्री सुष्मिता देव और मेघालय के मुकुल संगमा के बाद बोरा का तृणमूल में शामिल होना पार्टी के लिए पूर्वोत्तर में सांगठनिक मजबूती का संकेत है। खास बात यह है कि रिपुन बोरा का असम कांग्रेस में बड़ा प्रभाव माना जाता है। अब उनके तृणमूल में शामिल हो जाने के बाद माना जा रहा है कि और भी कई अन्य बड़े नेता तृणमूल में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में असम में संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा हाल में संपन्न राज्यसभा चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बोरा कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बीच क्रॉस वोटिंग की वजह से हार गए थे।
रविवार को ही इस बात की पुष्टि हुई थी कि बोरा ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था। उसके कुछ घंटों के अंदर ही वह कोलकाता पहुंचे थे और अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
बोरा को तृणमूल में मिलेगी बड़ी जिम्मेवारी
अभिषेक बनर्जी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि बोरा को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। हाल में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद पार्टी पूर्वोत्तर में पैर जमाने में जुटी हुई है और असम, त्रिपुरा तथा मेघालय पर विशेष नजर है। अगले सप्ताह ही पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी होना है, जिसमें बोरा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।