कोलकाता : आईआईटी खड़गपुर एक बार फिर एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर सुर्खियों में है। महाराष्ट्र के रहने वाले 22 वर्षीय छात्र अनिकेत वालकर का शव रविवार रात उसके हॉस्टल के कमरे से फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक ओशन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर विभाग में चौथे वर्ष का छात्र था और जगरनाथ चंद्र बोस हॉल के कमरे संख्या C-214 में रह रहा था।
रविवार रात के समय अन्य छात्रों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। बाद में जब दरवाजा खोला गया तो अनिकेत का शव पंखे से लटका मिला। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और खड़गपुर टाउन थाना मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने हॉस्टल का कमरा सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। अनिकेत के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
आईआईटी खड़गपुर में लगातार हो रही हैं मौतें
यह पहली बार नहीं है जब आईआईटी खड़गपुर में किसी छात्र की इस तरह से मौत हुई हो। पिछले कुछ वर्षों में यहां कई छात्रों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।
12 जनवरी 2025 को आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र शावन मलिक (21 वर्ष) की भी हॉस्टल के कमरे से लटकती लाश बरामद हुई थी।
जून 2024 में केरल की देविका पिल्लै नामक छात्रा की हॉस्टल में फंदे से लटकती लाश मिली थी।
अक्टूबर 2023 में तेलंगाना के के. किरण चंद्र की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र थे।
अक्टूबर 2022 में असम के फैज़ान अहमद की लाश हॉस्टल के कमरे से बरामद हुई थी।