कोलकाता : भांगड़ के हातीशाला इलाके में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एक और नेता को गिरफ्तार किया है। सोमवार की रात को काशीपुर थाने की पुलिस ने आईएसएफ नेता शेख फिरोज को भांगड़ के विजयगंज बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हातीशाला में तोड़फोड़ की घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद फिरोज की पहचान हुई। काशीपुर थाना पुलिस ने फिरोज को कोलकाता के लेदर कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस को सौंप दिया है। फिरोज का घर भांगड़ के पानापुकुर इलाके में है।
वहीं मंगलवार को भांगड़ के आईएसएफ नेता रायनूल हक ने आरोप लगाया कि पुलिस तृणमूल के इशारे पर रात के अंधेरे में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। शांत भांगड़ को अशांत करने एवं विरोधी शून्य करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने नौशाद सिद्दीकी की बिना शर्त रिहाई की मांग की। रायनुल ने यह भी कहा कि जल्द ही पार्टी के शाखा संगठनों के साथ बैठक बुलाई जाएगी। वे फिलहाल पार्टी की राज्य कमेटी की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।
भांगड़ के तृणमूल नेता आराबुल इस्लाम के बेटे हकीमुल इस्लाम ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि आईएसएफ ने भांगड़ से ईंट-पत्थर लेकर योजनाबद्ध तरीके से कोलकाता पुलिस पर हमला किया। फिरोज को उस घटना में गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल के तीन पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई और हातीशाला में आग लगा दी गई। इस घटना की शिकायत कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में करायी गई है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में पार्टी बुधवार को पाकापोल से हातीशाला तक ”विरोध मार्च” निकालेगी।
उल्लेखनीय है कि भांगड़ में तृणमूल और आईएसएफ के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही है। दोनों पार्टियों के बीच मारपीट को लेकर इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। पिछले कुछ दिनों से भांगड़, काशीपुर और कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाने के पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे हैं। इलाके में जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाए गए हैं।