बैरकपुर : प्रबंधन और श्रमिकों के खींचतान के बीच बैरकपुर शिल्पाँचल के जगतदल स्थित जे जे आई जूट मिल शुक्रवार सुबह 11 बजे से बंद कर दी गयी है। आरोप है कि यहां गत दो दिन से आंदोलनरत श्रमिकों ने तोड़फोड़ की है। तोड़फोड़ के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल गत दो दिनों से वाइंडिंग विभाग के सैकड़ों अस्थायी श्रमिक अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलन पर थे। इस कारण जूट मिल के अन्य विभागों में काम प्रभावित हो रहा था। इस बीच आज सुबह आंदोलनरत श्रमिकों ने तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की घटना से क्षुब्ध कंपनी प्रबंधन ने करीब 11 बजे मिल को बंद करने की घोषणा कर दी। जूट मिल के नजदीक इलाके में तनाव को देखते हुए भाटपाड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
जगतदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रबंधन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन आरोप है कि प्रबंधन ने विधायक से भी बात करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
उल्लेखनीय है कि इस जूट मिल के बंद हो जाने से यहां काम करने वाले तकरीबन चार हजार स्थायी और अस्थायी श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट आ पड़ा है।