अलीपुरद्वार में एक और चाय बागान पर लगा ताला, साल की शुरुआत में 1300 कर्मचारी हुए बेरोजगार

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के मेचपाड़ा चाय बागान प्रबंधन ने बुधवार रात बागान बंद करने का नोटिस लटका कर दिया। गुरुवार सुबह जब मजदूर काम पर गए तो उन्हें बागान का गेट बंद मिला। बागान के गेट पर अनिश्चितकालीन कार्यस्थगन का नोटिस लगा हुआ था। चाय बागान के बंद होने से यहां काम करने वाले तकरीबन 1300 मजदूर परिवारों में निराशा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच चल रहे खींचतान के कारण एक ओर श्रमिकों को जहां मनरेगा का काम नहीं मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर चाय बागान एक के बाद एक बंद होते जा रहे हैं। अलीपुरद्वार में चाय बागानों की कुल संख्या 69 है। इनमें से नौ चाय बागानों में ताला लगा हुआ है। इस सूची में बुधवार को एक और नाम जुड़ गया।

अलीपुरद्वार-कूचबिहार चाय बागान श्रमिक संघ का कहना है कि जब पेड़ों पर नई पत्तियां उगने लगेंगी, तो मालिक फिर आएंगे और श्रमिकों को गलत तरीके से काम करने के लिए मजबूर करेंगे।

श्रमिक संघ की मांग है कि सरकार सख्त कार्रवाई करे और बंद चाय बागान को तुरंत खोले। सरकार असहाय श्रमिक परिवारों के साथ खड़ी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *