चुनावी हिंसा की बलि चढ़ा एक और तृणमूल कार्यकर्ता, कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन हुई हिंसा में घायल हुए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और कार्यकर्ता ने दम तोड़ दिया है। उसका नाम सइदुर रहमान है। वह मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज चक बाजितपुर गांव का रहने वाला था। शनिवार को मतदान वाले दिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुए हिंसक टकराव में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे कोलकाता लाकर एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां लगातार इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया है। उसके साथ तृणमूल कांग्रेस के एक और घायल कार्यकर्ता मोइदुल शेख को भी लाकर भर्ती किया गया था जिसमें 11 जुलाई यानी मंगलवार को मतगणना वाले दिन दम तोड़ दिया था।

आरोप है कि मतदान वाले दिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में लाठी-डंडे लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से टकराव हुए थे। इसमें तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुआ था। उसे लेकर राज्य के विद्युत राज्यमंत्री अखरुज्जमान ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बर्बर हमले किए थे। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *