कोलकाता : मवेशी एवं कोयला तस्करी तथा चुनाव बाद हिंसा से संबंधित मामलों में अभियुक्त बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल शुक्रवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए। सीबीआई ने उन्हें अपने क्षेत्रीय कार्यालय निजाम पैलेस में तलब किया था। हालांकि तृणमूल नेता ने सीबीआई को उनके घर आकर पूछताछ का प्रसताव दिया है।
बताया गया है कि अनुब्रत ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हाजिर होने में असमर्थता जताई है। उनकी ओर से सीबीआई को बताया गया है कि डॉक्टर ने उन्हें 15 दिनों के विश्राम की सलाह दी है। अनुब्रत मंडल की ओर से कहा गया है कि यदि जरूरी हो तो सीबीआई के अधिकारी उनके घर आकर पूछताछ कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अनुब्रत मंडल कई बार स्वास्थ्य जनित कारणों का हवाला देते हुए सीबीआई के बुलावे के बावजूद गैरहाजिर रह चुके हैं। हालांकि लंबे टालमटोल के बाद पिछले सप्ताह वह सीबीआई के समक्ष उपस्थित हुए थे और उनसे लंबी पूछताछ की गई थी। वहां से वापस लौटते ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करीकांड में पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को सीबीआई ने अनुब्रत को तलब किया था।