कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द हो रहा है और सांस लेने में भी तकलीफ है। मंडल ने अपनी तबियत को लेकर हाल में सीबीआई के सामने हाजिर होने से इनकार कर दिया था।
बताया गया कि मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने उन्हें आज यानी शुक्रवार को निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में आने को कहा था। शुक्रवार सुबह उनकी जगह उनके वकील पहुंचे और बताया कि मंडल की सेहत खराब है। इसके बाद अपराह्न के समय अनुब्रत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें क्या हुआ है इस बारे में फिलहाल अस्पताल की ओर से नहीं बताया गया है लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द हो रहा है और सांस लेने में भी तकलीफ है।
उल्लेखनीय है कि अणुव्रत मंडल तृणमूल कांग्रेस के विवादित नेता हैं। वह धमकियों और विवादास्पद बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले से कोयला और मवेशी तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है। जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ के लिए कई बार नोटिस भेजा गया है लेकिन वह केंद्रीय एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं।