सिउड़ी : अनुब्रत मंडल जेल में बैठकर पार्टी को चला रहे हैं। बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति विकास राय चौधरी की उनसे फोन पर बात होती है। यह बात खुद विकास ने शनिवार को जिला कमेटी की बैठक में कही। यह सनसनीखेज खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि तृणमूल नेता और बीरभूम जिला कोर कमेटी के सदस्य काजल शेख ने रविवार को किया। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम में एक कोर कमेटी का गठन किया था। कोर कमेटी के गठन के बाद से एक भी बैठक ना होने को लेकर काजल शेख ने रोष व्यक्त किया।
काजल रविवार को नानूर के उचकरण ग्राम पंचायत के बंदर बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां शनिवार की बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कल विकास राय चौधरी ने कहा कि वह अनुब्रत मंडल के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। हो सकता है कि अनुब्रत की जेल से विकास के साथ फोन पर बातचीत हुई हो इसलिए विकास कह रहे हैं कि सब कुछ जिलाध्यक्ष के कहे अनुसार हो रहा है, अगर आप उनका फोन चेक करेंगे तो आप समझ जाएंगे।
वहीं विकास राय चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी कर काजल पार्टी में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुब्रत मंडल से फोन पर बात करने के आरोपों पर सफाई देते हुए विकास राय चौधरी ने कहा कि जिस तरह से अनुब्रत ने पार्टी को चलाया, हम भी उसी तरह से काम रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वह विवाद को हवा क्यों दे रहे हैं। अनुब्रत जेल में है, उनसे हमारा कोई संपर्क नहीं है। यह आरोप झूठे हैं।