कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को एक बार फिर मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हमला बोला है। आज सुबह चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ना केवल मवेशी तस्करी बल्कि कोयला और बालू तस्करी के भी सरगना कोई और नहीं बल्कि अनुब्रत मंडल ही हैं।
उन्होंने कहा कि इन तमाम तस्करी में सिंडिकेट सक्रिय रहा है और इसके जरिए करोड़ों रुपये की लूट हुई है। इस सबका मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि अनुब्रत मंडल हैं। ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रही है क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सिंडिकेट के जरिए हर जगह लूट मचा रखी है आखिर सरकार के पास पैसे बचेंगे कहां से?
इधर दिलीप घोष के बयान पर तृणमूल नेता तपस रॉय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है। दिलीप जैसे लोग इस तरह का जितना बयान देंगे उतने ही अधिक लोग उनसे दूर होंगे।
उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल की कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों को मिली है।