कोलकाता : वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने काफी पहले लाल बत्ती लगी गाड़ियों पर रोक लगा दी थी लेकिन पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूमते हैं। इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है। भाजपा नेता और अधिवक्ता तरुण ज्योति तिवारी ने यह याचिका दाखिल कराई है।
याचिका में कहा गया है कि लाल बत्ती गाड़ी केवल संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के लिए परमिटेड है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लाल बत्ती लगी गाड़ी में नहीं घूमतीं। बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लाल बत्ती वाली गाड़ी में घूमते हैं। वह पूरे राज्य में घूमते रहते हैं। बीरभूम से लेकर कोलकाता तक कहीं भी राज्य प्रशासन उन्हें नहीं रोकता-टोकता जो पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करने वाला है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की गई है। खबर है कि अगले सप्ताह मामले में सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि कोयला और गौ तस्करी के साथ-साथ चुनावी हिंसा के मामले में सीबीआई की ओर से छह बार समन भेजे जाने के बावजूद मंडल केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं।