कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। अनुब्रत और उनकी बेटी सुकन्या मंडल फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। एक दिन पहले केंद्रीय एजेंसी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एजेंसी ने दावा किया है कि मंडल ने मवेशी तस्करी के एवज में 13 करोड़ रुपये हासिल किए। अपनी पत्नी और बेटी के अकाउंट के जरिए लेनदेन किया है।
एजेंसी का दावा है कि उनकी दिवंगत पत्नी छवि मंडल और बेटी सुकन्या मंडल के नाम पर विभिन्न संस्थाओं के अकाउंट में रुपये का लेनदेन हुआ है। इसी में से 1.51 करोड़ रुपये खर्च कर अनुब्रत ने अपनी बेटी के नाम बोल बम राइस मिल खरीदी। सुकन्या के ड्राइवर विद्युत वरण गायेन के नाम पर 2.42 करोड़ रुपये में नीर डेवलपर नाम की कंपनी खरीदी गई। ये रुपये मवेशी तस्करी के एवज में हासिल हुए। विद्युत के नाम पर एएनएम एग्रोकेमिकल नाम की एक और संस्था खरीदी गई। इसे महज एक लाख रुपये में खरीदा गया।
खास बात यह है कि मवेशी तस्करी के एवज में 12 करोड़ 80 लाख 94 हजार 237 रुपये का लेनदेन पूरी तरह से हवाला के जरिए हुआ ताकि केंद्रीय एजेंसियों को चकमा दिया जा सके। इस मामले में और अधिक लोगों की संलिप्तता के बारे में भी केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया है। इन सभी से पूछताछ होनी है।