कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हाथों गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सायगल हुसैन को 8 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। गुरुवार को उसे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पांच घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद शुक्रवार को विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां से 8 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है।
बताया गया है कि 17 जून को उसकी अगली पेशी होगी। उसे आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था जहां आज अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा था। करीब तीन घंटे तक सीबीआई को इंतजार करना पड़ा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई जिसके बाद सुनवाई शुरू हुई। सीबीआई ने 14 दिनों की हिरासत मांगी थी जबकि सायगल के वकील ने दावा किया कि उसके मुवक्किल को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने उसे आठ दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। मवेशी तस्करी और चुनावी हिंसा के मामले में उससे पूछताछ होनी है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि अनुब्रत मंडल की घेराबंदी के लिए सायगल का बयान बेहद मायने रखता है। उससे पूछताछ का वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा।