कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत की अवधि और 14 दिनों के लिये बढ़ा दी गई है। न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर उन्हें शुक्रवार की सुबह आसनसोल अदालत में पेश किया गया। यहां उनके अधिवक्ताओं ने जमानत की अर्जी नहीं लगाई जिसके बाद न्यायाधीश ने एक बार फिर उन्हें 9 दिसंबर तक जेल में ही रखने का आदेश दिया है।
दरअसल अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। पिछले हफ्ते पूछताछ के बाद ईडी ने भी उनकी गिरफ्तारी की घोषणा की थी। उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है जिस पर आज फैसला आना है। उसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उनके बॉडीगार्ड सायगल हुसैन को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा चुका है।