कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा और सीमा पार गौ तथा कोयला तस्करी के मामले में संलिप्तता के आरोपों में घिरे बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। केंद्रीय एजेंसी सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसी की टीम मंडल के खिलाफ उठाए जाने वाले अगले कानूनी कदम के बारे में विचार के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर रही है। सोमवार को ही इस बैठक में उनकी घेराबंदी और गिरफ्तारी के बारे में रणनीति बनाई गई है। खबर है कि मंडल के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई की टीम एक पत्र तैयार कर रही है जो सोमवार शाम 7:00 बजे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के एसपी को सौंपा जाएगा जिसमें उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की अनुमति मांगी जानी है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव बाद हिंसा और सीमा पार गौ तथा कोयला तस्करी के मामलों में छह बार नोटिस मिलने के बावजूद कभी खराब सेहत तो कभी व्यस्तता का हवाला देकर मंडल केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो रहे हैं। पिछले तीन महीने से बार-बार समन किए जाने के बावजूद वह केंद्रीय एजेंसी से सहयोग नहीं कर रहे हैं।
गत शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल से घर लौट जाने के बावजूद सीबीआई समन को उन्होंने दरकिनार कर दिया है। उनके अधिवक्ताओं ने दावा किया है कि वह अभी भी बीमार हैं इसलिए पूछताछ के लिए नहीं जा सकते हैं।