कोलकाता : बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और आक्रामक बयानबाजी के लिए चर्चित नेता अनुब्रत मंडल ने सीबीआई गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बुधवार को सुबह-सुबह वे कलकत्ता हाईकोर्ट में पहुंचे थे।
चुनावी हिंसा मामले में सीबीआई ने उन्हें नामजद किया है, जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए दो बार तलब भी किया लेकिन वह नहीं गए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बढ़ गई। इसी से बचने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सीबीआई ने उन्हें गत 28 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं गए थे। इसके पहले भी एक बार उन्हें तलब किया गया था लेकिन सेहत खराब होने का दावा कर वह नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा है कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे लेकिन गिरफ्तारी ना हो। गुरुवार को इस पर सुनवाई होगी।