कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को उनके भोले बम राइस मिल में छापेमारी की थी। यहां से पांच महंगी गाड़ियां मिलीं जिन पर पश्चिम बंगाल सरकार का स्टिकर लगा हुआ है। इन गाड़ियों के मालिकों की तलाश भी सीबीआई ने कर ली है। पता चला है कि दो लोग गाड़ियों के मालिक हैं। गाड़ी प्रबीर मंडल नामक व्यवसायी के नाम पर रजिस्टर है, अनुब्रत मंडल ने उन्हें गाड़ी देने के लिए मजबूर किया था। मंडल ने कहा था कि या तो तुम गाड़ी दे दो या तुम्हारे नाम पर गांजा का केस डलवा देंगे।
प्रबीर ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के समय अनुब्रत मंडल ने मुझसे 46 लाख रुपये की गाड़ी ली थी। अनुब्रत ने राज्य के सिंचाई विभाग में टेंडर दिलाने का आश्वासन देकर 10 करोड़ रुपये की माँग की थी। व्यवसायी ने उन्हें कई किस्तों में 5.63 करोड़ रुपये दिए लेकिन पूरे रुपये न देने के कारण उनका काम बंद करवा दिया गया। अब व्यवसायी ने अनुब्रत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। व्यवसायी का आरोप है कि ठेकेदार को जिला परिषद के किसी भी टेंडर की राशि का 12 फ़ीसदी अनुब्रत को देना पड़ता है, तभी कोई काम कर पाता है।