कोलकाता : चुनावी हिंसा, मवेशियों और कोयले की तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) टीम ने बीरभूम जिले के विवादित नेता और तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल से गुरुवार को 4 घंटे तक पूछताछ की है।
दरअसल, केंद्रीय एजेंसी के 8 बार समन को दरकिनार करने वाले तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने बुधवार को खुद ही ई-मेल कर केंद्रीय एजेंसी के समक्ष हाजिर होने की इच्छा जताई थी। सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को गुरुवार की सुबह निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर बुलाया था। गुरुवार की सुबह 9:15 बजे के करीब दो गाड़ियों के काफिला के साथ अनुब्रत केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। करीब चार घंटे तक पूछताछ करने के बाद वे केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर से बाहर आए और सीधे अस्पताल चले गए। यहां मीडियाकर्मी उनका इंतजार ही करती रही। एसएसकेएम अस्पताल में उनका चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।
जानकारी मिली है कि सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे चार घंटे में तीन बार पूछताछ की है। सीबीआई ने सात पन्नों की प्रश्नावली पहले ही तैयार रखी गई थी, जिनके जवाब अणुव्रत मंडल से मांगे गए। उन्हें दोबारा भी तलब किया जा सकता है। मंडल ने आश्वस्त किया है कि वह पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सीबीआई समन के बाद अनुब्रत बीमार होने का दावा करते हुए सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इस दौरान वे एसएसकेएम अस्पताल में 17 दिन तक भर्ती रहे थे।