कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 21 जुलाई को होने वाले शहीद दिवस रैली पर संबोधन का सीधा प्रसारण पश्चिम बंगाल के अलावा और सात राज्यों में करने होगा। मूल रूप से वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ममता का यह संबोधन बेहद खास रहने वाला है। इसलिए, राष्ट्रीय राजनीति में कदम जमाने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस इसे अन्य राज्यों में भी प्रसारित करने जा रही है।
पिछले दो वर्षों से तृणमूल ने वस्तुतः कोविड-19 महामारी के कारण शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया था। उसके पहले शहीद दिवस कार्यक्रम को पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में प्रसारित किया गया था। इस साल यह अपने पारंपरिक रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मध्य कोलकाता में धर्मतल्ला की सभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उनके भाषणों का सात अन्य राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, गोवा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी प्रसारित करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। एक-दो दिन में सातवें राज्य को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
तृणमूल प्रदेश महासचिव और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के अनुसार, धीरे-धीरे लेकिन लगातार, पार्टी अन्य राज्यों में अपना आधार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मेघालय में हम वर्तमान में प्रमुख विपक्षी दल हैं। इसलिए, हमारे बढ़ते राष्ट्रीय आधार को ध्यान में रखते हुए हमने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के भाषणों को पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में विशाल स्क्रीन पर प्रसारित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के भाषण का एक समान विशाल स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा।
राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल भाजपा के कुछ नेता तृणमूल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस मुद्दे पर तृणमूल नेतृत्व पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।