कोलकाता : कांग्रेस के टिकट पर जीतकर तृणमूल में शामिल हुए विधायक बायरन विश्वास का विधायक पद खारिज करने की मांग की गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील सोमशुभ्र रॉय ने केंद्रीय चुनाव आयोग और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस के टिकट पर जीतकर तृणमूल में शामिल हुए विश्वास को विधायक पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। वकील ने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि अगर इस अर्जी का जवाब नहीं आया तो मामला दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
हाल ही में बायरन के तृणमूल में शामिल होने से बंगाल के राजनीतिक समीकरण बदले हैं। वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बायरन विश्वास ने सागरदिघी उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी को 22 हजार मतों से हराया था। वे विधानसभा में कांग्रेस के इकलौते चेहरे थे। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, वाम-कांग्रेस गठबंधन ”सागरदिघी” पर आधारित पंचायत चुनावों से पहले सत्तारूढ़ दल के खिलाफ लड़ाई के लिए कमर कस रहा था। लेकिन इससे पहले ही समीकरण बदल गए। पिछले सोमवार घटाल में अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया था।