कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि परिषद में यह पद फिलहाल रिक्त है इसलिए अध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि परिषद की ओर से अधिकारी ईडी दफ्तर जाएंगे।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि 2014 में हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। नियुक्ति पैनल में कौन-कौन से लोग थे, कितने लोगों की नियुक्ति की सिफारिश हुई, अतिरिक्त तौर पर कितने पद सृजित किए गए आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
अध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि सीबीआई को इस संबंध में पहले ही कई सारी जानकारी दी गई है। अधिकतम दस्तावेज केंद्रीय एजेंसी को दे दिए गए हैं। ईडी ने भी दस्तावेज मांगे हैं, तो इसे उपलब्ध करवाया जाएगा।