कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को हाईकोर्ट की फटकार लगी है। सोमवार को नौवीं और दसवीं श्रेणी में शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के सिलसिले में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश विश्वजीत बसु ने जांच टीम की गति को लेकर सवाल खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने षड्यंत्र रचा, अवैध तरीके से रुपये की वसूली कर गैरकानूनी नियुक्तियां की, परीक्षार्थियों को बरगलाया, उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, केवल चार्जशीट दाखिल की गई है लेकिन जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही। ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की सुस्ती की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया बाधित है। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए इसके लिए जरूरी है कि मामले का निष्पादन जल्द हो।
उल्लेखनीय है कि नौंवी और 10वीं श्रेणी में शिक्षकों की नियुक्ति की जांच सीबीआई की टीम कर रही है।