कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा के निष्कासित नेता शांतनु बनर्जी के करीबी एक और नेता को नोटिस दिया गया है। उसका नाम गुणधर खांड़ा है। ईडी के सूत्र ने बताया कि उसे आज ही पूछताछ के लिए आने को कहा गया है। पता चला है कि गुणधर ने शांतनु को 1.40 करोड़ रुपये नियुक्ति के लिए दिए थे। उसे सारे दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है जिसमें उसके बैंक में हुए लेनदेन से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गत 10 मार्च को शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार किया गया था। उसे एक दिन पहले बुधवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया था जहां ईडी ने उसकी जमानत का विरोध किया। इसके बाद उसे एक बार फिर हिरासत में भेज दिया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि केवल एक नेता से शांतनु ने 1.40 करोड़ रुपये लिए थे। उसके घर से 300 से अधिक उम्मीदवारों की सूची बरामद हुई है जिन्हें गैरकानूनी तरीके से नियुक्त किया गया है। इसलिए इस मामले में और अधिक पूछताछ की जरूरत है।