देश-दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इंडोनेशिया के इतिहास में इस तिथि को किसी बुरे सपने की तरह याद किया जाता है।
1815 में 17 अप्रैल को ही वहां का तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फट गया था। इंडोनेशिया के सुमबवा द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों साल से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक से कंपन होने लगा और 17 अप्रैल को इसमें भयंकर विस्फोट हुआ। इस घटना में करीब एक लाख लोग मारे गए।