इतिहास के पन्नों में 23 अप्रैलः सिनेमा और साहित्य को दोहरी क्षति

देश-दुनिया के इतिहास में 23 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख को साहित्य और सिनेमा को दोहरा नुकसान हो चुका है। अंग्रेजी साहित्य के महान कवि और नाटककार विलियम शेक्सपियर की मौत 23 अप्रैल 1616 को ही हुई थी और भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार सत्यजीत रे भी 23 अप्रैल 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

यह तारीख यू-ट्यूब से भी जुड़ी है। दुनियाभर में सोशल नेटवर्किंग के सबसे सशक्त माध्यमों में शुमार यू-ट्यूब पर पहला वीडियो 23 को ही अपलोड किया गया था। ब्यूज और सब्सक्राइबर्स की संख्या गिनने वाले करोड़ों लोगों का पसंदीदा मंच बने यू-ट्यूब् के संस्थापक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को सान दिआगो चिड़ियाघर की अपनी यात्रा का वीडियो यू-ट्यूब पर पहली बार अपलोड किया था।

इसके एक वर्ष के भीतर इस साइट पर करीब 10 करोड़ वीडियो अपलोड किए गए और आज इसपर कितने वीडियो हैं यह गिनना भी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *