देश-दुनिया के इतिहास में 25 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारत में टेलीविजन खासकर दूरदर्शन में क्रांति के लिए स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। एक जमाने में लोग सिनेमा के पर्दे पर लोगों को चलते-फिरते देखकर हैरान होते थे। फिर टेलीविजन के रूप में यह जादू घरों तक पहुंचा। घर कितना बड़ा है इसका अंदाजा उस पर लगे ‘एंटीना’ से लगाया जाता था। शाम के वक्त ‘एंटीना’ की दिशा बदलना और चिल्लाकर पूछना ‘आया’ इस बात का संकेत होता था कि फलाने के घर में टीवी पर तस्वीर साफ नहीं आ रही है।
ये बातें पुरानी जरूर हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों के जहन में आज भी ताजा हैं। देश में ‘बुद्धू बक्सा’ अर्थात दूरदर्शन का आना जितनी बड़ी खबर थी, उतनी ही बड़ी खबर थी उसका रंगीन हो जाना। 25 अप्रैल 1982 ही वह तारीख है जब दूरदर्शन श्वेत श्याम यानी ब्लैक ऐंड व्हाइट से रंगीन हो गया था।