जूट उद्योग को लेकर सोमवार को नड्डा से मिलेंगे अर्जुन सिंह

बैरकपुर : केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात के बाद बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाक़ात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाक़ात दिल्ली में होगी। गौरतलब है कि वस्त्र मंत्री के आमंत्रण पर 12 मई को सांसद अर्जुन सिंह ने पीयूष गोयल से मुलाक़ात की थी। उसके अगले ही दिन वापस आकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा था कि अगले सप्ताह तक केंद्र सरकार कच्चे जूट की निर्धारित कीमत वापस ले सकती है।

इसके अलावा टैरिफ कमीशन के विषय को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा देगी। उसके बाद शनिवार को जगदल के मज़दूर भवन में पत्रकारों को अर्जुन सिंह ने बताया था कि उनकी दो माँगें हैं, पहली मांग कच्चे जूट की प्राइस सीलिंग वापस लेना और दूसरी मांग टैरिफ कमीशन की सिफ़ारिश को लागू करना। यदि दोनों मांगें पूरी हो गयीं तो अगले 10 सालों तक कोई जूट मिल बंद ही नहीं होगी। यानि लगभग पौने दो करोड़ लोगों की समस्या का निदान होगा। लगभग 40 लाख पटसन की खेती करने वाले किसान और ढाई लाख मज़दूर हैं। तृणमूल में शामिल होने की अटकलों की सवाल पर अर्जुन सिंह ने कहा कि यह अफवाह मात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *