कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने शुक्रवार को जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय जमकर तमाशा किया। ईडी अधिकारियों की गाड़ी की पिछली सीट पर बैठकर वह फूट-फूटकर रोती रही। गाड़ी से उतारने की कोशिश के दौरान भी वह नहीं उतर रही थी और हाथ पैर पटक कर जोर जोर से रोने लगी। गाड़ी से उतारे जाने पर सड़क पर बैठने की कोशिश की जिसके बाद ईडी अधिकारी उसे लगभग बलपूर्वक व्हील चेयर पर बैठा कर अस्पताल के अंदर ले गए।
जांच के बाद वह पिछले गेट से बाहर निकाली गई तब भी रो रही थी और हाथ पैर पटक रही थी। वह कुछ कहने की भी कोशिश कर रही थी लेकिन काफी भीड़ और हंगामा होने की वजह से साफ नहीं हो पाया कि वह क्या कहना चाहती है। उल्लेखनीय है कि अर्पिता के नाम पर मौजूद दो फ्लैट से 50 करोड़ नगद, तीन करोड़ के गहने और विदेशी मुद्रा बरामद किए गए हैं।