कोलकाता : बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। एक पुराने मामले में विधाननगर की एमपी-एमएलए कोर्ट से उन्हें कई बार समन भेजा था लेकिन वह कथित तौर पर बार-बार समन को दरकिनार करते रहे इसीलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। हालांकि, सौमित्र का दावा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल काम नहीं करती है और विपक्ष के नाम पर मामले दर्ज कराए जाते हैं, उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 2023 में सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुए उपद्रव मामले में बिष्णुपुर से भाजपा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सौमित्र पर हिंसा भड़काने, मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया है। इसके बाद सौमित्र को कोर्ट ने समन भेजा था। कथित तौर पर कई बार बुलाए जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुए। कोर्ट ने मंगलवार को सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। सौमित्र को 9 जुलाई को दोबारा पेश होने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में सौमित्र ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कोर्ट ने क्या आदेश दिया है, मैं अभी दिल्ली में हूं। वकीलों से बात कर कानूनी कार्रवाई करूंगा।