शिक्षक नियुक्ति मामले में गिरफ्तार कुंतल की पत्नी का दावा, जिस फ्लैट में हुई तलाशी उसी में रहते थे तापस

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए तृणमूल युवा के नेता कुंतल घोष की पत्नी जयश्री ने तापस मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आज मंगलवार को तापस से पूछताछ होनी है। उसके पहले उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर दावा किया है कि जिस फ्लैट में तलाशी अभियान के बाद दस्तावेज बरामद होने पर उनके पति कुंतल की गिरफ्तारी हुई है उस फ्लैट का इस्तेमाल खुद तापस किया करते थे।

ईडी को लिखे अपने पत्र में जयश्री ने दावा किया है कि तापस मंडल अपने एक अन्य सहयोगी तापस मिश्रा के साथ इस फ्लैट में लंबे समय तक रहे थे और यहीं से अपना गैरकानूनी कारोबार किया करते थे। इसमें निजी प्राइवेट बीएड और डीएलईएड कॉलेजों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर गैरकानूनी वसूली के साथ-साथ नियुक्ति मामले में पहले से गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के लिए रुपये की खेप पहुंचाने का काम भी होता था। हालांकि इन आरोपों पर सफाई देते हुए तापस ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वह इस फ्लैट में आते-जाते जरूर थे लेकिन कभी रहे नहीं हैं लेकिन अब जयश्री ने जो पत्र लिखा है उसमें दावा किया है कि अभी भी उस फ्लैट में तापस मंडल के कपड़े पड़े हुए हैं जिसकी वैज्ञानिक जांच पर स्पष्ट हो जाएगा कि वे तापस के ही हैं। इसके अलावा तापस शुगर के मरीज हैं और उन्हें नियमित तौर पर इंसुलिन की जरूरत पड़ती थी। कोविड के समय जब यहां रहकर वह लगातार अपने गैरकानूनी काम को अंजाम दिया करते थे तब नियमित इंसुलिन लेते थे और उसके बॉक्स तथा उनके द्वारा इस्तेमाल की गई सुई अभी भी उसी फ्लैट में है। उसकी भी वैज्ञानिक जांच पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जयश्री ने दावा किया है कि तापस मंडल, तापस मिश्रा नाम के जिस अन्य सहयोगी के साथ मिलकर यह गैरकानूनी काम करते थे उसकी गिरफ्तारी पर और बहुत कुछ स्पष्ट होगा।

जयश्री का कहना है कि उस फ्लैट में जो गैर कानूनी दस्तावेज मिले हैं उनके उसके पति कुंतल का कोई संबंध नहीं। बल्कि वह तापस के ही हैं जो वहां छोड़ कर गया है और उसके एवज में मेरे पति को फँसा रहा है। क्योंकि यह फ्लैट हमारे नाम पर है इसलिए हमें बलि का बकरा बनाने की कोशिश हो रही है।

इधर सूत्रों ने बताया है कि आज तापस मंडल से पूछताछ होनी है। उससे इन तमाम सवालों के जवाब लिए जाएंगे। इसके अलावा उस तापस मिश्रा की भी तलाश तेज कर दी गई है जिसका जिक्र जयश्री ने अपनी चिट्ठी में किया है।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को न्यूटाउन के दो फ्लैट में ईडी ने छापेमारी की थी जिसके एक दिन बाद शनिवार को कुंतल को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह फ्लैट कुंतल के ही नाम पर है। तापस ने दावा किया था कि कुंतल ने 300 से अधिक छात्रों से नियुक्ति के नाम पर 19 करोड़ रुपये की वसूली की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *