हुगली : मालदह में तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल सरकार की हत्या के मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता नरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि वह निर्दोष हैं दुलाल की हत्या के पीछे बड़े लोग हैं। दुलाल की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है और उन्हें फंसाया जा रहा है। नरेंद्रनाथ तिवारी के इस बयान के बाद मालदह शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
उल्लेखनीय है कि छह दिन पहले मालदह के इंग्लिश बाजार नगर पालिका के तृणमूल पार्षद दुलाल उर्फ बबला सरकार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मालदह टाउन तृणमूल अध्यक्ष और हिंदी सेल के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी और उनके दो भाइयों धीरेंद्रनाथ और अखिलेश को पुलिस ने तलब किया था।
मैराथन पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह नरेंद्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। स्वपन शर्मा नाम के एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद नरेंद्रनाथ ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं। उन्हें फंसाया गया है।