सीबीआई का लुकआउट नोटिस जारी होते ही राज्य सरकार ने हटाई मानिक भट्टाचार्य की सुरक्षा

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ से बचते-फिर रहे तृणमूल विधायक और एसएससी के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। दूसरी ओर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी हटा दी है। इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि मानिक की गिरफ्तारी लगभग तय है।

कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के आदेश पर उन्हें एसएससी चेयरमैन के पद से हटाया गया था। उनसे सीबीआई एक बार पूछताछ कर चुका है और उनके घर छापेमारी भी हुई थी। उसके बाद से दो बार सीबीआई उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज चुका है लेकिन वह किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे वह देश अथवा राज्य से बाहर जाने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। इसके तुरंत बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मिली उनकी सुरक्षा वापस लेने का निर्णय राज्य पुलिस की ओर से लिया गया है। इससे संबंधी निर्देशिका भी जारी कर दी गई है।
राज्य सरकार के इस कदम के बीच मानिक भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे जादवपुर में अपने घर पर हैं, वे जाँच एजेंसी को हर संभव सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूँकि मामला विचाराधीन है इसलिए वे इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *