कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद आसनसोल सेंट्रल जेल में बंद बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की राह में आसनसोल पुलिस और जेल प्रबंधन रोड़ा बन गए हैं। एक दिन पहले ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की अनुमति दी है। नियमानुसार आज यानी रविवार को आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट को सुरक्षा देनी चाहिए थी और अनुब्रत मंडल को दिल्ली के लिए रवाना कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोपहर होते-होते जब काफी देर हुई तो ईडी ने जेल प्रबंधन को पत्र लिखा और पूछा कि क्या हुआ आप लोगों को अनुब्रत मंडल को क्यों नहीं भेज रहे हैं। इस पर जेल प्रबंधन ने कहा कि पुलिस जब तक सुरक्षा नहीं देगी तब तक नहीं भेज सकते और पुलिस कुछ जवाब नहीं दे रही है।
बाद में जेल प्रबंधन की ओर से ईडी को बताया गया है कि पुलिस ने सुरक्षा देने से मना कर दिया है। अनुब्रत मंडल को कोर्ट के नियमानुसार पहले आसनसोल जेल से कोलकाता ले जाना है। वहां किसी केंद्रीय अस्पताल में उनके चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया जाना था। जेल ने ईडी के पत्र के जवाब में कहा कि अगर आप लोग खुद ही सुरक्षा की जिम्मेवारी लेंगे तो अनुब्रत को भेजा जा सकता है। जिस पर केंद्र ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेवारी राज्य प्रशासन की है। बाद में देर हो गई और न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है।
सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को ईडी और जेल प्रबंधन दोनों सीबीआई की विशेष अदालत में इसे लेकर याचिका लगाने वाले हैं।