बुबुन मुखर्जी आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले बैरकपुर के बीजेपी सांसद और प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बुधवार दोपहर पार्टी के जिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक सांगठनिक बैठक की।
आसनसोल में धड़का जंक्शन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के पास पार्टी के जिला कार्यालय में हुई बैठक में अर्जुन सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष दिलीप दे, विधायक लक्ष्मण घारूई और डॉ. अजय पोद्दार सहित भाजपा नेता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रदेश भाजपा ने चुनाव की जिम्मेदारी प्रदेश के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद अर्जुन सिंह, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और विद्यासागर चक्रवर्ती को दी है।
बैठक के बाद अर्जुन सिंह ने कहा, ”हमारी टीम कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है।” जैसा कि राज्य में सत्ताधारी दल के मामले में होता है। ममता बनर्जी वहां सब कुछ हैं। वह बिना किसी से चर्चा किए सब कुछ करते हैं। बीजेपी एक अखिल भारतीय पार्टी है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है।’’
हालांकि उन्होंने कहा कि उनके अनुसार आसनसोल में उम्मीदवार उतारने में स्थानीय लोगों को महत्व दिया जाएगा। केंद्रीय कमेटी ही सब कुछ तय करेगी। उनका अनुमान है कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा बुधवार की रात या गुरुवार की सुबह की जाएगी।
संवाददाताओं से अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले उन्होंने आसनसोल में एक सांगठनिक बैठक की। नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि उपचुनाव जीतने के लिए उन्हें क्या करना होगा। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में अर्जुन सिंह ने शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारने को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
सांसद ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि उसे आसनसोल केंद्र के लिए बंगाल से कोई उम्मीदवार नहीं मिला। लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों को बिहार के पटना से लाना है। किसे मनोनीत किया गया? हम उन्हें बाहरी व्यक्ति नहीं कह रहे हैं। उन्हें बिहारीबाबू के नाम से जाना जाता है। और हम जानते हैं कि ममता बनर्जी बिहारियों के बारे में क्या सोचती हैं। बिहारियों को लेकर हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने क्या कहा है ये तो सभी जानते हैं। सच तो यह है कि कंपनी के बॉस जो कहते हैं, वही कंपनी के कर्मचारी भी कहते हैं।
उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि आसनसोल उपचुनाव शत-प्रतिशत केंद्रीय बलों के साथ हो। हमें राज्य पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। वे राज्य पुलिस दलदास, सत्ताधारी दल के अनुसार काम करते हैं। बीजेपी सांसद का दावा है कि अगर लोग बूथ पर जाकर वोट करेंगे तो बीजेपी प्रत्याशी की जीत होगी। और हमें लोगों को बूथ तक ले जाने की व्यवस्था करनी होगी।
उन्होंने झालदा में एक कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या करने के लिए पुलिस और सत्ताधारी पार्टी की भी आलोचना की।