कोलकाता : एसएफआई ने शुक्रवार यानी दस मार्च को विधानसभा अभियान का आह्वान किया है। इसके लिए एसएफआई ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाला।
सूत्रों के मुताबिक छात्र संघ चुनाव दोबारा शुरू कराने और राज्य सरकार के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अभियान का आह्वान किया गया है। उस दिन मुख्य रूप से एसएफआई की तरफ से हावड़ा और सियालदह से दो जुलूस निकाले जाएंगे। एसएफआई के राज्य सचिव सृजन चक्रवर्ती ने राज्य के छात्रों से शुक्रवार को कक्षाओं में नहीं जाने का अनुरोध किया। हालांकि, एसएफआई की ओर से छात्रों से नियमित कक्षाओं का बहिष्कार कर जुलूस में शामिल होने का आग्रह किया गया है। उन छात्रों को इससे दूर रखा गया है जिनकी परीक्षा है।
मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते की मांग को लेकर एक ओर राज्य सरकार के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया है तो दूसरी ओर एसएफआई ने शहर में विधानसभा अभियान और छात्रों से कक्षाओं का बहिष्कार कर मार्च में शामिल होने का आह्वान किया है।