कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र फिलहाल चल रहा है। गुरुवार को भी सारा दिन सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ है। बंगाल के बकाए के भुगतान की मांग पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पिछले तीन दिनों से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
आज भी यह प्रदर्शन जारी था। जब नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी विधानसभा में अपना काम खत्म कर वापस लौट रहे थे तब उन्हें देखकर तृणमूल विधायकों ने थाली बजाना शुरू कर दिया और नारे लगे बाप चोर, बेटा चोर, भाजपा में सारे चोर। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी वहीं खड़े हो गए और उन्होंने भाजपा विधायकों को भी धरने पर बैठने का निर्देश दिया।
शुभेंदु के कहने पर भाजपा के सारे विधायक वहां धरने पर बैठ गए और फिर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ इसी तरह से थाली बजाकर नारेबाजी शुरू हुई। इसमें नारा लगा बुआ चोर भतीजा चोर तृणमूल में सारे चोर। विधानसभा में इस तरह से थाली बजाकर नारेबाजी पहले कभी नहीं हुई थी। करीब एक घंटे तक ऐसा ही विधानसभा में चलता रहा।