कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दल पर शनिवार को हुए हमले की बंगाल पुलिस ने पुष्टि की है। हालांकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए टीम पर हमला नहीं हुआ बल्कि एनआईए ने हमला किया है। दूसरी तरफ पुलिस की ओर से कहा गया है कि एनआईए अधिकारियों के एक दल ने इस संबंध में शनिवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उनके वाहन पर हमला हुआ।
राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि एनआईए ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों से इस घटना के बारे में बात नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय बल की एक बड़ी टुकड़ी भूपतिनगर पहुंच गई है, जहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों के साथ एनआईए का दल मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि भूपतिनगर में 03 दिसंबर, 2022 को एक कच्चे घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। एनआईए टीम पर हमले की घटना ने पांच जनवरी की उस घटना की याद दिला दी, जब उत्तर 24 परगना के संदेशखाली इलाके में राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला किया गया था। घटना के बाद राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
एनआईए का बयान
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में भीड़ की ओर से जांच एजेंसी की टीम पर हमला किए जाने के बीच 2022 के विस्फोट मामले में शनिवार को दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ के हमले में एनआईए का एक अधिकारी घायल हो गया और जांच एजेंसी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता मिली। एनआईए ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले में भीड़ के हमले के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। दिसंबर 2022 में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।’’
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपितों बलाई चरण माइती और मनोब्रत जाना को व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया। एनआईए टीम ने जाना के घर की भी तलाशी ली थी, जहां स्थानीय लोगों ने एनआईए की टीम के काम में बाधा डालने की कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई है और एजेंसी का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
भूपतिनगर में तीन दिसंबर 2022 को एक कच्चे घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच बाद में एनआईए को सौंप दी गई थी।