कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर थानांतर्गत कुलेश्वर इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस के साथ झड़प और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार शाम हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार इनामुल मीर नामक एक स्थानीय व्यक्ति डायमंड हार्बर के कुलेश्वर चौराहे पर दोस्तीपुर-उस्ती रोड के किनारे सरकारी नहर को अवरूद्ध कर अवैध निर्माण कर रहा था। पुलिस ने कुछ शिकायतों के आधार पर मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था और आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बुधवार को निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। इसकी खबर मिलते ही जैसे ही कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, अवैध कब्जेदार इनामुल मीर और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।