आर.जी. कर की घटना को लेकर अफवाहों के जरिए हो रही माहौल बिगाड़ने की कोशिश : ममता बनर्जी

कोलकाता : आर.जी. कर अस्पताल में चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अफवाह फैलाये जाने का आरोप लगाया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ममता ने कहा कि सोशल मीडिया पर वारदात को लेकर अफवाहों का दौर चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग सोची-समझी साजिश के तहत गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिससे माहौल को खराब किया जा रहा है।

बुधवार को कोलकाता के बेहला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस पूर्व समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना में मारे गए चिकित्सक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमारे समाज में इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद और शर्मनाक हैं।” उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी और कहा, “मध्यरात्रि में हमें स्वतंत्रता मिली थी, और जितने भी समय तक हम राजनीति में रहेंगे, हम इसी प्रकार से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद करते रहेंगे।”

ममता बनर्जी ने आर.जी. कर अस्पताल में घटित घटना की जांच के लिए और समय देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जांच में न्यूनतम समय की जरूरत होती है, लेकिन हमें रविवार तक का भी समय नहीं दिया गया।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हेंडल से एक पोस्ट में लिखा, “हम हर साल की तरह इस साल भी ‘मध्यरात्रि स्वतंत्रता’ का जश्न मनाएंगे। मध्यरात्रि में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।”

ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए इस समारोह में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए अपने साथी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, “मैं हमारे देश के वीरों को नमन करती हूं और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूं।”

इसी दौरान, आर.जी. कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए अत्याचार और हत्या के विरोध में पूरा कोलकाता उबल रहा है। बुधवार रात को इस घटना के विरोध में कोलकाता की महिलाएं सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *